विस्‍तार क्‍या है ?

मानक

विरह क्‍या है,

मिलन क्‍या है और मिलन का सार क्‍या है,

प्रेम क्‍या है,

प्रीति क्‍या है प्रीति का आभार क्‍या है,

दर्द क्‍या है,

जख्‍म क्‍या है जख्‍म का अंबार क्‍या है,

गगन क्‍या है,

क्षितिज क्‍या है और क्षितिज के पार क्‍या है,

गज़ल क्‍या है,

गीत क्‍या है गीत का आकार क्‍या है,

मलय क्‍या है,

पवन क्‍या है पवन का विस्‍तार क्‍या है,

जीत क्‍या है,

हार क्‍या है हार का उपहार क्‍या है,

नदी क्‍या है,

समद क्‍या है समद का व्‍यवहार क्‍या है

शब्‍द क्‍या है,

अर्थ क्‍या है अर्थ का विस्‍तार क्‍या है।

——————-कुमार आदित्‍य

 

विस्‍तार क्‍या है ?&rdquo पर एक विचार;

टिप्पणी करे